अनुसूचित जमाती को आरक्षण में कम से कम 10% आरक्षण मिलना चाहिए साथ दूसरे
प्रवर्ग को ठेस नहीं पहुंचे उसका ख्याल रखा जाए। उसकी के साथ अ, ब, क, ड, एसे प्रवर्ग
निर्माण कर आरक्षण दें यह मांग संघटना के अध्यक्ष संदेश चव्हान ने की। गोर सेना की
ओर से जिल्हाधिकारी कार्यालय पर हजारो महिला एवं पुरुषों ने भव्य मोर्चा निकाला.
राज्य में सर्व बंजारा समाज को अनुसूचित जमाती में शामिल करें एवं बंजारा समाज को
आरक्षण का लाभ मिलें इस विषय का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।