“आरक्षण सिर्फ एक दिखावा”
भाईयों जय सेवालाल
बंजारा समाज के मेरे समाज बंधुओं को नम्र विनंती हैं। के सरकारी नौकरी या सरकार के आरक्षण के भरोसे अपने समाज मे बेकारी बढरही हैं। क्यों की VJNT के नामपर सिर्फ 2.5 % आरक्षण दिया गया हैं। लेकिन वोह 2.5 % मे14 जाती के साथ दिया गया आरक्षण हैं।जिस 14 जाती को 2.5% दिया हैं वोह हर एक जाती के लिऐ कुल 0.18% बाटकर आरहा हैं तो भला बंजारा समाज मे परिवर्तन कैसा आयेगा.और क्यो नही समाज पिछडे समाज मे गिना जायगा।भाईयो इस आरक्षण के भरोसे अगर रहोगे तो समाज मे बेकारी हमेशा रहेगी।और समाज के गोर गरीब बच्चो जो सपना हैं।शासकिय नौकरी करने का जो सपना हैं वोह कभी पुरा नही होगा.क्यो की 0.18% मे लाखो बच्चो को सरकार नौकरी नही देगा.इस लिऐ मेरे भाईयो को एक ही बात कहना चाहूंगा की आपकी पढाई बंद मत करो.चाहे तो और दम लगाकर पढते रहो लेकिन सरकारी नही निमसरकारी नौकरी मिलने के लिऐ.अगर आपको लगता हैं की हमे सरकारी नौकरी चाहिये तो उपर दिये आरक्षण के छोटेसे तुकडे के लिऐ नही बल्की आपके मा बाप का सपना पुरा करने के लिऐं..निमसरकारी नौकरी भी आपका सपना पुरा कर सकती हैं।सिर्फ आपको तयार रहेना हैं।डिप्लोमा हो या डिगरी,आय टी, हो या आय टी आय, कुच्छ भी पढाई करो लेकीन आरक्षण के भरोसे पढाई मत करो.क्यो की आरक्षण का % कभी बढनेवाला नही हैं| इसे ध्यान मे रखना हैं.और समाज को आगे लाना हैं साथ साथ समाज मे बदलाव भी लाना हैं.खुप पढो आगे बडो..पडोगे तो आगे बढोगे..सरकारी नोकरी के लिऐ नही रूखना हैं.अगर सरकारी नौकरी चाहिये तो आपने आपमे बदलाव लाना होगा.बढी बढी सफता पाना होगा.अगर आप सफलता पाते हो तो आपके इतना बढा कोई नही.आपका परिवार तो क्या समाज मे भी बदलाव लासक्ते हो..
धन्यवाद…
आपका शुभचितंक:-
गोर कैलास डी.राठोड
स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,