मुंबई: ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक ठाणे में संपन्न हुई. इस बैठक में बंजारा समाज की प्रमुख समस्याओ पर चर्चा की गई. aibss को कैसे विस्तार किया जाए और बंजारा समाज के लोगो को पुरे भारत से जोड़ने एंव टांडे-टांडे में इसकी शाखा खुलने चाहिए इस पर अधिक विस्तार से चर्चा हुई. aibss के अध्यक्ष श्री एम शंकर नाईक, उपाध्यक्ष श्री शंकर पवार, खासदार श्री सीताराम, अमरसिंग तिलावत, मखराम पवार,बी.के नाईक, राजू नाइक, डी जी बंजारा, और भारत के सभी राज्य से प्रमुख अतिथि उपस्थिति थे.