??Breaking news??
संवाददाता नई दिल्ली
जय भारत जय बंजारा
देश में बंजारा समुदाय में राजनीतिक ग्राफ तेजी से बढ़ा है इस समुदाय में दो सांसद लगभग 18 एमएलए ,एमएलसी तथा नगर पालिका परिषद तथा सरपंच मेंबर इत्यादि बने हैं//ब्लॉक स्तर से लेकर लोकसभा तक बंजारे प्रतिनिधि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं सभी राजनीतिक पार्टियों में बड़े और छोटे पदों पर विराजमान है
-*प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी जी– भी बंजारों से भलीभांति परिचित हैं तथा बंजारा कॉम की इतिहास इत्यादि की प्रशंसा की है बंजारों की लोकप्रियता भी धीरे-धीरे तेजी से गैर सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर अग्रसर है इसका श्रेय सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक क्षेत्र में मजबूती दर्शाना है, तथा गैर सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाना है
बदलते समाज में युवा शिक्षित आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं जो समाजिक विकास की मुख्यधारा है यकीनन परिवार में एक भी आत्मनिर्भर है तो परिवार खुशहाल और मजबूत होता है
मैं 2021वी सदी के प्रवेश में बंजारा उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं
आओ मिलकर प्रयास करें
बंजारों पर अभिमान करें
राजनीति से ही बदली जा
सकती है समाज की तस्वीर
—-✍️-आपकी आवाज✍️—
विशेष संपादकीय
बंजारा आर के राठौर एडवोकेट
न्यायिक नायक राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र की रिपोर्ट नई दिल्ली
अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश
आल इंडिया बंजारा सेवा संघ