पुणे: दिनांक २३ तारीख को पुणे के पिंपरी में एक बंजारा परिवार पार्क लाइन बिल्डिंग में रह रहा था.
कुछ पुलिस वाले इस बिल्डिंग में घुस आये और वजह पूछने पर कहा की यह बिल्डिंग अनअधिकृत है.
और घर के मालिक तुलसीराम पवार से मार धाड़ करने लगे.
उनकी पत्नी देविबाई पवार को ३ पोलिस कर्मचारी मिलकर बिल्डिंग से निचे फेंक दिया.
देविबाई पवार की जगह पर ही मृत्यु हो गई.
अब बंजारा समाज आक्रोश में है आज पुणे में इन पोलिस वालो पर कार्यवाही के लिए हजारो संख्या में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है.
बंजारा समाज इस घटना की निंदा करता है, बंजार समाज महाराष्ट्र प्रशासन मांग कर रहा है की जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही करे.
और उचित मुआवजा पीढित परिवार को दिया जाय.
रिपोर्टर आदेश राठोड की रिपोर्ट पुणे से. में निर्मला नायक बंजारा लाईव.
Tag : Banjara Live in Pune, Attack on Banjara, Lamani, Lambadi, Jai Sevalal