सेवालाल फाउन्डेसन एंव गोर बंजारा संघर्ष समिति के सहयोग द्वारा गोविन्द राठोड़ द्वारा निर्मित बंजारा मोबाईल अप्प का अनावरण राज बंजारा के संपादक श्री रवि राज राठोड़ द्वारा, रेस्ट हाउस, ठाणे में किया गया, बंजारा समाज को जोड़ना एंव एक जुट करना, समाज की समस्या, विचारो का आदान प्रदान करना, बंजारा की संस्कृति, भाषा को बचाये रखना, नव तरुण पीढ़ी को जागृत के मकसद से इस अप्प बनाया गया है. सेवालाल फौन्देसन येन संघर्ष समिति के स्वंयसेवक कैलाश राठोड़, शंकर राठोड़, प्रभु राठोड़, किसन राठोड़, भाष्कर राठोड़, राधेश्याम आड़े, डॉ. श्रीमंत, व्यंकटेश चव्हाण , मेरु राठोड़, पवन राठोड़, गजानन राठोड़ और भी कई सेवक मौजुद थे