भद्दी राजनीति से ऊपर उठा देश, बंजारा शेर की जीत पर बधाई

नमस्कार दोस्तो
*जय भारत जय बंजारा*

दोस्तों /आज देश की जनता ने दिखाया कि नकारात्मक विचारधारा राजनीति क्षेत्र में कतई बर्दाश्त नहीं होगी ,एनडीए के पक्ष में यानी मोदी सरकार पूण बहुमत से बनने जा रही है । देश को एक बार फिर दृढ़ निश्चई शेर मिला है यह सिद्ध हो गया है कि देश जातिवाद, परिवारवाद नीति से निकलकर केवल विकास, सुरक्षा नीति पर ही काम करेगा । यह विश्वास जनता ने श्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी (प्रधानमंत्री)पर किया है जिसका परिणाम पूरे विश्व में चर्चा का केंद्र बना है मोदी जी को विदेशों से बधाइयों का तांता लग गया है । मोदी जी की शानदार जीत तथा बंजारों का गौरव बढ़ाया कर्नाटक से *शेरे -ए-बंजारा डॉ उमेश जाधव* गुलबर्गा कर्नाटक औऱ *कविता मालोथ* (सांसद) ने शानदार जीत दर्ज कराई हैं । तथा बंजारों का अभिमान बढ़ाया// संपूर्ण बंजारा समाज को बंजारा बेटा-बेटी की जीत पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

जिस प्रकार भारत में बंजारा राजनीति क्षेत्र में दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है मुझे उम्मीद है वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में बंजारों का सिक्का चलेगा। पुनः एक बार फिर समाज को हार्दिक शुभकामनाएं

इसी प्रकार एकता और भाईचारे को आगे बढ़ाएं और देश के विकास में अपना योगदान दें ।

*जय भारत जय बंजारा*

बंजारा सेवक

बंजारा आर के राठौर
एडवोकेट

*संपादक– बंजारा प्रगति दिल्ली विद इंडिया*

*अध्यक्ष-ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ दिल्ली प्रदेश*

Tag : MP Dr. Umesh Jadhav, Kalaburagi, Kavita Maloth MP Mahabubabad