स
ंत श्री सेवालाल महाराज की 279 वी जयंती संत श्री लक्ष्मण चेतन बापू जी धाम नर्मदा आश्रम सिंगाजी में विमुक्त घुमक्कड़ बंजारा समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम माताजी एवं संत सेवालाल महाराज मंदिर ग्राम छाल्पी खुर्द में पूजा पाठ एवं महाआरती कर बालिकाओं महिलाओं पुरुषों द्वारा ग्राम के विभिन्न स्थानों से होते हुए गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा नर्मदा आश्रम सिंगाजी में पहुंचकर पधारे हुए संतो एवं 51 समाज के वरिष्ठों का प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम को जिला संयोजक व जिलाध्यछ श्री राजेश राठौड़ ,समाज के वरिष्ठ नगिन पटेल ,एन एच डीसी संचालक श्री नरेंद्र सिंह तोमर मंडी अध्यक्ष श्री आनंद मोहे खंडवा ,ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश कुचबंदिया ,हरदा ईश्वर सिंह मीणा लक्खा हरदा, बजरंग बोमले जसवाडी लक्ष्मण और खंडवा थे कार्यक्रम मे चैन सिंह पवार सोमगांव सरदार नायक खंडवा श्री अभय सिंह पवार पाली खेड़ा घनश्याम नायक सिंह और जगराम सरपंच , बाबूलाल सरपंच,अभय सिंह नायक छापी आनंद पवार खंडवा प्रकाश चौहान ,जिला संयोजक राजेश राठौड़ ने संबोधित करते हुए अपने शब्दों में कहा कि 279 वर्ष पूर्व सेवालाल महाराज ने जो समाज के लिये जो काम किया है ईतने वर्ष बाद हम जयंति मे याद कर रहे हे तो मैं भी सामाजिक बंधुओं से निवेदन करता हूं कि अच्छे कार्य करें जिससे हमें आने वाली पीढ़ी याद करें समाज के वरिष्ठ नगीन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवालाल की प्रथम जयंती 51 समाज के दुव्रारा किया गया हे हर वर्ष अमावस्या एवं पूर्णिमा को आती है तो हमेशा के लिए नर्मदा आश्रम सिंगाजी धाम पर ही मनाई जाएगी समाज के समस्त लोगों ने इसका समर्थन किया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में हर समाज से जैसे कुछ बंदिया समाज पारदी समाज बंजारा समाज हरबोला समाज ,धनगर ,पासी समाज अन्य समाज से महिला पुरुषों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन जसवंत राठौर ने किया एवं आभार रवि भाई कुछ बंदिया ने किया
❇ समापन के बाद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं जिलाध्यक्ष राजेश रीठोड , समाज के वरिष्ठ एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो के साथ बंजारा युवा संघ के द्वारा मनाई जा रही पुनासा सेवालाल जयंती में शामिल हुई साप्ताहिक वसंतराज वुत्तसेवा
Tag Banjara Dharm guru Sant Sevalal Maharaj jayanti Celebrate at Madhya Pradesh