भारतीय इतिहास के महानायक बाबा लक्खी शाह बंजारा जी की याद में करवाए जा रहे छठे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि मोहल्ला धर्मकोट, फगवाड़ा, पंजाब में 27 से 29 जून तक धर्मकोट क्रिकेट कल्ब की ओर से करवाया जा रहा है, के लिए मोहल्ला धर्मकोट के रहने वाले एन आर आईज़ ओम कमल धर्मसोत, रितेश कमल धर्मसोत एवं मितेश कमल धर्मसोत ने आज कल्ब को 1,51,000 रुपए का चैक भेंट किया। टूर्नामेंट के पहले दिन मुख्य मेहमान अमेरिका निवासी ओम कमल धर्मसोत होंगे एवं अध्यक्षता धरम पाल धर्मसोत करेंगे। आखिरी दिन मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब के कैबनिट मंत्री साधू सिंह धरमसोत शिरक्त करेंगे एवं अध्यक्षता साबका मंत्री जोगिंदर सिंह मान करेंगे। आयोजक दर्शन लाल धर्मसोत कौंसलर, अशोक कमल धरमसोत, कन्नू धर्मसोत, विनय धर्मसोत ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला इनाम 41000 रुपए, दूसरा इनाम 25000 रुपए एवं तीसरा इनाम 5000 रुपए का होगा। मैन आफ दि सीरीज़ का इनाम 21000 रुपए का होगा। फगवाड़ा की नई दाना मंडी होशियारपुर रोड में यह टूर्नामेंट सम्पन्न होगा। टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Tag : Baba Lakhishah Banjara, Baba Lakha Banjara,