मुंबई: महाराष्ट्र में अब विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया है, कई सामाजिक एवं राजनैतिक संस्था अपने समाज को अधकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे है, बीते कई दिनो से बंजारा समाज के कई संघठन महाराष्ट्र भर में लोगों को जनजागृति कर रहे है, कई छोटे बड़े संगठन अपने अपने तरीके से रैलीयां, आन्दोलन कर रहे हैं. जगह जगह तहसील और कलेक्टर के कार्यालय के सामने धरणे दे रहे हैं. इन कार्यालय में जाकर निवेदन पत्र अधिकारी को दे रहे है.
गोर सेना का जन जागृति अभियान – हिंगोली में हुई सभा का दृश्य
पुरे महाराष्ट्र में गोरसेना एंव गोर सिकवाड़ी के सन्देश राठोड़, अरुण नायक लोगो को जनजागृति कर एक बड़ा आन्दोलन सरकार के समक्ष करने वाले है. जलगांव से बंजारा टाइगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आत्माराम जाधव सरकार को चेतावनी दि की सरकार बनजारा के मांगे तत्काल लागु करे.
मुंबई से बंजारा संघर्ष समिति के संयोजक रविराज राठोड़ व सेवालाल संस्था के गोविन्द राठोड़ और अन्य सदस्य सरकार के अधिकारियों को जाकर समाज की मांगो का निवदन पत्र दे रहे हैं. जल्द-से –जल्द सरकार मांगे पुरे करे नही तो आने वाले चुनाव में बंजारा समाज चुनाव का बहिष्कार करेंग.
गोर सेना के संयोजक व् कार्यकर्ता श्री सन्देश राठोड़ लोगो को संबोधित कर्ते हुए.
बंजारा समाज की मांगो का निवेदन पत्र महाराष्ट्र के समाज कल्याण मंत्री श्री शिवाजी राव मोगे को बंजारा संघर्ष समिति के संयोजक श्री रविराज राठोड़ और अन्य सदस्य .