आज ता.25 सितम्बर को दिल्ली स्तित रकाबगंज गुरुद्वारा के के प्रधान श्रीमान मंजितसिंग जी के को पूर्व सांसद और ऑल इंडिया बंजारा संघ के अध्यक्ष हरिभाऊ राठोड़ साहब ने कमीटी को एक ज्ञापन दिया ! जिसमे बाबालखिशा बंजारा का स्टेचू गुरुद्वारा परिसर में लगाने की मांग की ! कमिटी प्रमुख प्रधानजीने तुरंत यह बात मानली और कमिटी के सामने प्रस्ताव रखनेका वादा किया ! स्टेचू लगाने के लिय जो भी खर्चा उठाना पडे वह कमेटी उठाएगी ! राठोड़ साहब कमिटी प्रधान को धन्यवाद् देते हुये कहा की बाबा लखिशा बंजारा के बलीदानोका उचित स्मारक बनेगा और कोई भी बंजारा समाज का बंदा जब भी दिल्ली पधारेगा तो वह यहाँ माथा टेकने जरूर आयेगा ! गुरुभाई यह गौरवशाली इतिहास युगों युगों तक हमें याद दिलायेगा ! इस अवसर पर कमिटी के सदस्य राणाजी और प्रदीपजी, प्रदीप नायक,अरविन्द नायक उपस्थित थे.
Tag: Baba Lakhishah Banjara, Haribhau rathod, AIBS, Vimukt