रिक्षा चालक मालक संघ की स्थापना

2014-08-31_005918

थाने में गोर बंजारा संघर्ष समिती द्वारा रिक्षा चालक मालक संघ की स्थापना 15

अगस्त को समिती के संयोजक रविराज राठोड ने कर थाने के सैकड़ों रिक्षा वालों को

स्टीकर वितरित किये। थाने रेस्ट हाऊस में एकत्रित होकर पहले समिती के संयोजक

रविराज राठोड ने आये हुए सभी रिक्षा चालक मालक को मार्गदर्शन किया जिसके

पश्चात सभी रिक्षा मालक के रिक्षा पर स्टीकर लगाया। इस कार्यक्रम में कई मान्यवर

व्यक्ती भी शामिल हुए जिसमें पूर्व विधायक मनोहर ऐनापूर, डॉ. श्रीमंत राठोड व

रामचंद्रजी, संपादक रविराज राठोड व गोर बंजारा संघर्ष समिती के प्रमुख कार्यकर्ता

भास्कर राठोड, कैलास राठोड, किसन राठोड, प्रकाश राठोड, गजानन राठोड, पवन

राठोड, अनिल राठोड, विकी चव्हान व कई रिक्षा चालक मालक उपस्थित थे।