आल इण्डिया बंजारा संघ के अध्यक्ष और भूतपूर्व खासदार श्री हरिभाऊ राठोड़ जी आज जोधपुर, राजस्थान में भव्य स्वागत किया गया है. श्री राठोड़ देश दौरे पर है, श्री हरिभाऊजी राजस्थान में कई सभाओ को संबोधित करने वाले है
अपने अधिकारों के लिए लड़ो – श्री हरिभाऊ राठोड़ ने जोधपुर सभा को संबोधित किया
