नागपुर के चंद्रपुर में हुई घटना में 8 पुलिस अधिकारियो द्वारा बंजारा महिला पर किये अत्याचार पर आज आज़ाद मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया, यह अत्याचार किये हुए सभी अधिकारियो को तुरंत निलंबित किया जाए और महिला को तुरंत न्याय मिले, प्रशासन द्वारा पीढ़ीता का पूरा खर्चा उठाये ऐसी मांग श्री हरिभाऊ राठोड़जी ने प्रशासन से मांग रखी ,बंजारा सामाजिक संगठन गोर बंजारा संघर्ष समिती, आल इंडिया बंजारा संघ, सेवालाल फाउड़ेसन,गोर बंजारा संविधानिक हक्क महासमिति, विमुक्त भटक्या फ्रंट ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा .
एडिटर : गोविन्द राठोड़
www.GoarBanjara.com