आमदार हरिभाऊ राठोड़ द्वारा मुंबई में जनता दरबार का आयोजन किया गया

IMG_20151213_174500 IMG_20151213_175408

भटके विमुक्त व बंजारा समाज की समस्या जानने व उनका निवारण करने के लिए रविवार को श्री हरिभाऊ राठोड़ ने मुलुंड, मुंबई  स्थित अपने निवास पर जनता दरबार सभा रखी गई. इस सभा में कई समाज के विमुक्त लोग आये थे, सभी ने अपने अपने एरिया की समस्या बताये और उसका निवारण करने का प्रयास करेंगे.  इस सभा में आये हुए अतिथि श्री रामदास राठोड़, धीरज नंदा, राजेश चव्हाण, हरीश चव्हाण, अतुल जाधव इत्यादि उपस्तिथ थे