मुंबई : राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू एंव अतिपिछडा महासंघ की आज मुंबई में प्रमुख समाज के पधाधिकारियों के साथ विचार मंथन शिबिर आयोजित की गई थी. आने वाली २७ मार्च में विमुक्त घुमंतू एंव अतिपिछडा महासंघ की रैली के उपलक्ष पर इस मीटिंग को रखी गई थी. सभी प्रमुख नेताओ ने अपनी अपनी विचार रखे. OBC कोटे का विभाजन किया जाना चाहिए इस पर सभी नेताओ ने अपने विचार रखे. की इस कोटे का विभाजन से ही विमुक्त व अति पिछड़ा लोगो को न्याय मिल सकता है. उन्हें भी आरक्षण का फायदा मिलने लगेगा. अतः इस विभाजन को कैसे सरकार से कराया जाए इसलिए राठोड़ साहब ने कहा की जब तक हम विमुक्त व पिछड़ा समाज को एक होना पडेगा. यह सिर्फ एक समाज की लड़ाई नहीं है, इसलिए हम सभी को मिलकर लड़ना होगा तब ही यह संभव होगा. इसलिए आनेवाली २७ मार्च को महा रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में रखी गई है. अतः सभी विमुक्त पिछडो को इस महा रैली में आना होगा.
Tag: AIBS, DNT, Haribhua rathod, Banjara