दि:12/01/2015
प्रति,
श्री मान, देवेन्द्र फडणवीस जी,
मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य
सचिवालय मुम्बई
विषय: बंजारा समाज की शानुबाई राठोड़ को दारु के नशे में धुत होकर बाम्बू से मारने वाले उन आठों पोलिस को तुरंत निलंबित कर उनपर कड़ी कार्यवाई करने हेतु।
संधर्भ: सकाळ समाचार पात्र की खबर।
महोदय,
उपरोक्त विषय में गोर बंजारा संघर्ष समिति भारत को समाचार पत्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महारास्ट्र राज्य के चंद्रपुर में 8 पोलिस द्वारा नशे में धुत होकर एक बंजारा महिला को बाम्बू लकड़ी से बुरी तरह मार मार कर अदमरा करने की अमानवीय घटना सामने आई है।
इस घटना की हम कड़ी निंदा करते है महोदय ये घटना आपकी सरकार पर दाग लगाने वाली अशोभनीय घटना है,
जिस महारास्ट्र के विकास पुरुष हमारे बंजारा समाज के रह चुके हो उस महारास्ट्र में हमारे समाज की एक महिला को पोलिस द्वारा इस प्रकार से पीटना व उसी पर झूठी केस दर्ज करना महारास्ट्र सरकार व पोलिस के लिए शर्म की बात है,
इस घटना की हम बंजारा समाज की और से कड़ी निंदा करते है और आपकी सरकार के राज्य में पोलिस द्वारा ऐसा ही होता रहा तो सरकार व पोलिस पर से आम आदमी का विस्वास उठ जाएगा ।
अत: आपसे अनुरोध है तुरंत आठों पोलिस को निलंबित करे और निश्पक्ष जाच कर शानुबाई राठोड़ का सरकारी खर्च पर इलाज कर उचित मुवाब्जा देकर उन्हें योग्य न्याय दे यही आपसे हमारा निवेदन है। न्याय न मिलने पर मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन न करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुवे हमें जल्दी कार्यवाई कर उत्तर दे।
धन्यवाद
प्रति: पोलिस महासंचालक
महारास्ट्र राज्य,
पोलिस मुख्यालय मुम्बई
नॉट: साथमे 11 तारिक के सकाळ पेपर कटिंग जोड़ रहा हूँ।
आपका
रविराज टी राठोड़
संयोजक