*एक नम्र आवाहन*
—————————–
।। युग के साथ चलो ।।
*गोर स्वयंसेवक संघ*
——————————-
युग बदल रहा हैं । आवो हम भी बदले । अगर जमाना उन्नती की ओर आगे बढ रहा हो, तो हमे भी पुराने चोले फेककर युग के साथ साथ दृढ संकल्प लेकर चलना होगा । आज के युग मे सामाजिक संघटन केवल जरुरी ही नहीं हैं , बल्कि अनिवार्य हैं । सही सोच, नेक उद्देश लेकर हम चलते हैं , तो हमारे व्दारा समाज के लिये कुछ अच्छे कर्म हो सकते हैं ।
समाज मे मान – बढाई , अहंभाव, घमंड, इर्ष्याभाव, पद – प्रतिष्ठा की लालच दिनप्रतिदिन बढ रही हैं । हर कोई खुद को बड़ा करनेमें लगा है । जो समाज को बड़ा करता है उसे स्वयं को बड़ा करनेकी जरूरी नही होती है । जो समाज को महत्व देकर समाज का काम करता है , वह अपने आप बड़ा हो जाता है । हिरेको कभी जरूरत पड़ी है मैं हीरा हूँ कहनेकी ? सुरज को कभी जरूरत पड़ी है मैं सुरज हूँ कहनेकी ? लेकिन आज दुर्भाग्य यह है कि हर कोई ‘ मैं ‘ पन की बिमारीसे ग्रस्त है । जिस समाज में खुद कोे समाज से बड़ा माननेकी, बड़ा करनेकी बीमारी हो उस समाज को ऐसे हलकी सोच के नेताओंसे तत्काल सावधान होनेकी जरूरत है । हर कोई आज खुद को महान बनाने में लगा है , इसके कारण सामाजिक संघटनों में बिखराव और टकराव नजर आता हैं ।
आज समाज में जो विभिन्न संघटन हैं वे उनकी सोच के मुताबिक़ अपने अपने जगह ठिक ही है । फिर भी एक नई सोच, नया संकल्प लेकर *गोर स्वयंसेवक संघ* का निर्माण होने जा रहा हैं । इस संघ में लेनेेके लिये कुछ भी नहीं हैं । एक सेवक की भांती यहाँ देना ही देना हैं ।
————————————–
*उद्देश* :-
१. समाज की शिक्षा, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, अध्यात्मिक उन्नती के लिये विभिन्न स्तर पर प्रयास करना ।
२. समाज में आपसी संघर्ष, टकराव दूर करके , आपसी भाईचारा , एकता बनाये रखने के लिये विभिन्न माध्यमसे प्रयास करना ।
३. समाज के हर स्तर पर सेवाभाव की वृद्धि करना ।
४. शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिये योग एवं सत्संग शिविरोंका आयोजन करना ।
५. समाज को हमारे संत महापुरुष एवँ समाज सुधारकों की पहचान कराना ।
६. संवैधानिक हक्क के लिये जहाँ जरुरी हैं वहाँ संघर्ष करना ।
७. समाज पर होनेवाले अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना ।
८. तांडा स्तर पर स्वास्थ्य शिविरोंका आयोजन करना ।
९. गोरबोली संवर्धन एवँ विकास के लिये विभिन्न स्तर पर प्रयास करना ।
१०. सामाजिक विकास में बाधा पहूंचानेवाली पुरानी अनिष्ट प्रथाओंको नष्ट करना ।
११. नये युग के साथ चलने के लिये समाज को प्रेरित करना ।
भाई बहनों , उपर्युक्त नेक उद्देश , दृढ संकल्प , नया विचार , नई सोच , शुद्ध भावना लेकर *गोर स्वयंसेवक संघ* का निर्माण होने जा रहा हैं । आपके बहुमूल्य सुझाव हम चाहते हैं । समाजव्दारा आनेवाले सुझाव एवँ गहन विचार विमर्ष के बाद ही इस संघको अंतिमरुप दिया जायेगा । सुझाव के बाद उपर्युक्त उद्देश में बदलाव भी संभव हैं ।
इस संघ में गोर स्वयंसेवक के रुपमें जिन्हे अपनी सेवा देनी हो , वे अपना पुरा परिचय एवँ फोटो के साथ आवेदन दे सकते हैं । हर क्षेत्र का व्यक्ती गोर स्वयंसेवक बन सकता हैं । यहाँ कोई पद नही हैं , मान सन्मान , पद प्रतिष्ठा की गंध नहीं हैं । जो शुद्ध सेवा भावना से समाज का ऋण चुकाना चाहता हैं । उन्हे ही यहाँ स्थान मिलेगा । जो अन्य संघटनोंका सदस्य या कार्यकर्ता न हो वही गोर स्वयंसेवक बननेके लिये पात्र होगा । निर्व्यसनी हो तो अधिक अच्छा रहेगा ।
फुलसिंग जाधव , औरंगाबाद .
संपर्क :- 8999098265 / whatsapp NO 9595765235
Gajanan D. Rathod
Chief Editor – Banjara News Online Portal
9619401377