ऑल इंडिया बंजारा विचार मंथन बैठक संपन्न हुई। 16
अगस्त को मुंबई में पूरे देश से आये हुए प्रमुख गोर बंजारा समाज
के नेता समाज सेवीयों की एक दिवसीय विचार मंथन बैठक संपन्न
हुई। इस बैठक में कई नेता व समाज सेवकोने अपने अपने
विचार व्यक्त करते हुए एआयबीएसएस के अध्यक्ष की आलोचना
की और कहा की ऑल इंडियां बंजारा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ.
एम. शंकर नाईक ना खुद कुछ करते है और ना समय पूरा होने
के बावजूद पदभार छोडते है। ऐसे में जियो लोग समाज हित में
काम करना चाहते है वो एक होकर नई संगठन बैठाने का प्रस्ताव
हरीभाऊ राठोड ने रखा जिसपर चर्चाए के बाद अगली बैठक में
निर्णय लेंगे। अगली बैठक आंध्रा तेलंगना में रखने का निर्णय लेते
हुए उस बैठक की पूरी जवाबदारी एमएलसी रामूल नाईक ने ली
है। इस बैठक में मनोहर ऐनापूर पूर्व विधायक, विधायक हरीभाऊ
राठोड, रविंद्र नाईक पूर्व खासदार, रामलू नाईक विधायक, रविराज
राठोड संयोजन जीबीएसएस व संपादक राज बंजारा, जहांगिरसिंग
वदित्य पंजाब, अमरसिंग हरिद्वार, महावीरसिंग, पृथ्वीसिंग राठोड
निगम परिषद दिल्ली, बंजारा गुजरात, मधुकर पवार, खेसिंह
जाधव व अन्य कई मान्यवर उपस्थित थे।