कर्नाटक के जि. गुलर्बगा ता.चित्तापुर मु. शामपुरहळ्ळि मे गोर बंजारा संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई

2014-12-27_210551

26-12-2014 को कर्नाटक के जि. गुलर्बगा ता.चित्तापुर मु. शामपुरहळ्ळि मे गोर बंजारा संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई। ईस बैठक मे गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वयंसेवक रविराज एस. पवार संबोधित करते हुये कहां कि जुडो और जोडो अभियान के बारे में बताते हुए 25- 01-2015 से संत श्री सेवालाल महाराज सेवामाळा (व्रत) सुरू होने वाले है। इस अभियान की कोतळि (ईरमुडि) कार्यक्रम मे समाज के कई सारे संत पुरूषों को और समाज के हित चिंतक व्यक्तीयों को बुलाने की बातचित हुई। इस बैठक में गोर बंजारा संघर्ष समिति के स्वयंसेवक रविराज एस. पवार, हिराकांत राठोड, शंकर चव्हान, शिवकुमार राठोड, गोपल राठोड एवं आदि सारे समाज हित में काम करने वाले स्वयंसेवक उपस्थित थे।