कुलाबा : दीपावली बंजारा समाज विशेष तरह से मनाता आ रहा है, बंजारा समाज पुरे भारत में रहता है, दीपावली भी इनकी विशेष होती है, कहीं पारंपरिक तरीके से मानते है तो कही आधुनिक तरीके से मनाई जाति है परन्तु मुंबई के कुलाबा में रहने वाले बंजारा समाज की अपनी विशेष दीपावली होती है.
गोर बंजारा समाज का हर वर्ष की तरहा इस वर्ष भी कुलाबा कफ परेड में भव्य दीवाली महोत्सव संपन्न हुवा इस महोत्सव में हजारो की संख्या में समाज की महिला पुरुष भाग लेकर नाच गाने के साथ दीवाली मनाते है।
इस कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में देश विदेश के लोग भी आते है
करीब ४० वर्षो से अधिक समय से यहाँ पर बंजारा समाज बसा हुआ है. यहाँ की जनसँख्या करीब 12000 के आस पास होगी. दीवाली का उत्सव आती ही लोगो में उत्साह आने लगता है, दीवाली कुंवारी लडकिया का प्रमुख उत्सव है. दीपावली शुरू होते है, बंजारा समाज की कुंवारी लडकिया लक्ष्मी पूजन के दिन हाथो में दिया लेकर, गाते हुए, अपने गाँव के समूह के साथ मिलकर और गाँव के लोगो के घर में शाम को जाकर सुख- समृधी के लिए भगवान से मेरा (विशेष तरह की प्रार्थना ) करती है. इस तरह प्रत्येक गाँव के लोगो के घरों में जाकर मेरा किया जाता है. सभी लोगो के घर में मेरा (प्रार्थना) समाप्त होने के बाद, दिया नायक के घर पर रख दिया जाता है. और सबेरे सभी लडकिया अपने टांडे के समूह के साथ ढालिया को लेकर डपडा बजाते हुए काशी तोड़ने निकलते है. इस तरह पुरे दिन नाच – गाना किया जाता है. शाम को घर घर जाकर गोवर्धन पूजन किया जाता है. इस तरह से बंजारा समाज की पारंपरिक दीपावली मनाई जाति है.
मुंबई के कफ परेड में बड़ी संख्या में लोग रहते है यहाँ के प्रमुख संघटन सेवालाल फाउंडेसन इन लड़कियों को उत्साह व प्रोत्शाहन बढ़ाने के लिए स्टेज रखा जाता है, बंजारा समाज के प्रमुख अतिथियों को बुलाकर इन प्रत्येक टांडे के ग्रुप को बुलाकर अतिथि द्वारा सम्मान चिन्ह दिया जाता है. इस भी प्रमुख अतिथि आये हुए थे आमदार श्री हरिभाऊ राठोड़, आमदार श्री राहुल नार्वेकर, आयुक्त श्री गोविन्द राठोड़, समाजसेवक श्री रविराज राठोड़, सुभाष तंवर,नगर सेवक मकरंद नार्वेकर, श्री कैलाश राठोड़ और सभी अतिथि आयोजक सेवालाल फाउन्डेसन व वीर बंजारा सोसायटी- शंकर राठोड़, गोविन्द राठोड़, प्रभु राठोड़, सुरेश राठोड़, बालाजी राठोड़, सुभाष राठोड़, संतोष राठोड़, व्यंकटेश राठोड़, नानु राठोड़, दिलीप राठोड़, बसवराज राठोड़ इत्यादि.
Editor: Govind Rathod
Tag: Banjara Diwali, Gor Banjara Dipawali Mumbai