“गोर बंजारा तिज महोत्सव 2015”

“गोर बंजारा तिज महोत्सव 2015”
गोर बंजारा समाज कि संस्कृति का सबसे बडा त्योहार माना जाता हैं।इस।साल
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत की शाखा डोंगरीपाडा,पातलीपाडा व ब्रम्हांड विभाग जि.बी.रोड ठाणे कि ओरसे बढी धुमधामसे मनाया गया.और बंजारा समाज शहरो मे भी इस त्योहार के चलते बंजारा समाज जुडरहा हैं।इस बात की बहुत खुशी हैं।समाज मे परिवर्तन होरहा हैं।गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक तथा राज बंजारा हिंदी साप्ताहिक पत्रिका के प्रधान संपादक
श्री रविराजजी राठोड ने समाज के सभी कार्यकर्ता व समाज के सभी बंधु तथा समाज की महिलाओं को समाज हित व समाज कि संस्कृति के बारेमे संबोधित करते हुये कहा.समाज को जुडना बहुत लाभदायक बात हैं।व समाज अगर जुडजाता हैं।तो समाज कि सभी समस्याये कम होकर समाज के गोर गरीब बच्चो को अछा शिक्षण मिलेगा साथ साथ तिज की पुजा करते हुयें।उनके हाथो पुजाका आयोजन भी किया. और गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वयंसेवक गोर कैलास डी.राठोड,गजानंन डी.राठोड,शाखा अध्यक्ष मोतीराम जाधव,उपाध्यक्ष उदयसिंग पवार,सचिव रवि राठोड,सहसचिव रूपेश राठोड,कोषाध्यक्ष कवि.रमेश राठोड,सहकोषाध्यक्ष राजु पवार,सलाहगार प्रल्हाद राठोड,हरीभाऊ  जाधव,तुकाराम राठोड,
रविराज जाधव,स्वयंसेवक दिलीप चव्हाण,प्रविण राठोड,प्रवीण जाधव,कैलास एस.राठोड,रंजित राठोड,संतोष आडे.नायक साहेबराव राठोड,कारभारी विजय जाधव,सौ.योगिता राठोड,माला राठोड छाया,अर्चना राठोड,रेणुका चव्हाण और कही समाज कि महिलायों ने भागलिया.
सौजन्य:-
गोर कैलास डी.राठोड
गोर गजानंन डी.राठोड,
स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,

image