वास्को : 11 जनवरी 2015 को गोवा वास्को में ‘गोर बंजारा युथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय गोर बंजारा समाज कांफ्रेस में सुभह 10 बजे आए हुए प्रमुख मान्यवरो दीप प्रजवलित कर संत श्री सेवालाल महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद आए हुए प्रमुख मान्यवरो का स्वागत किया गया। गोर बंजारा युवक एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने पुष्पगुच्छ व सम्मान चिन्ह देकर गोवा के सांसद सावेकर, पूर्व विधायक मनोहर ऐनापूर, राज बंजारा के के संपादक व गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक रविराज राठोड व फिशम निमालता सी.के. पवार व अधय माधयवरों का पवागत किया गया। जिसके पश्चात गोवा के सैकड़ो बंजारा समाज के लोगों ने एक साथ संत सेवालाल फिलम देखी. फिल्म देखने के बाद गोवा में समाज के कुछ मुद्दो को लेकर कांफ्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए गोर बंजारा संघषल समिती के संयोजक रविराज राठोड, पूवल विधायक मनोहर ऐनापूर, फिल्म निर्माता सी. के. पवार, व अअन्य कई मान्यवरो व गोवा के नव युवकों ने समाज के कुछ महत्व के मुद्दों पर अपने अपने विचार रखे। रविराज राठोड ने कहा हमारा समाज सदियों पुरानाहै और हमारे लोग व्यापारी थे परंतु आज पुरे देश में करोड़ो लोगमजदूरी कर रहे है व पढ़े लिखे व अधिकारी बहुत कम है और आजादी के बाद हमें आरक्षण का झुनझुना दिखाते हुए हमारे समाज को आशा पर जीने के लिए मजबूर कर दिया है । राठोड ने कहा क्या हम लोग व्यापार करना भुल गये है । क्योंकि आरक्षण की आस में हम जी रहेहै अपने बच्चों को नौकरी क्यों करना चाहते हो क्या उन्हें स्वतत्र उद्योग व्यापार क्यों नहीं करना सिखातेहै । अनपढ लोग, पढ़े लिखे लोगों को इस्तेमाल करते हुए व्यापार करके करोड़पती बन गये है और हम व्यापार करने वाले गुलाम बने हींए ह!। इस बात पर नवयुवकों ने खुशी जाहीर की और आने वाले दिनों में समाज की एकता और जागरूता लाने का काम करेंगे। अध्यक्ष लमानी नाइक, उपाध्यक्ष मेगु नाइक, सचिव प्रभु लमानी कोषाध्यक्ष गोपाल लमानी, लालू छावा, सिदराम राजपुत, व अधय सदपय उमेश नाइक, शीवानंद नायक, गोविंद लमानी, वासु लमानी,विक्रम लमानी आदि कार्यक्रताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रमका संचालन गोवा बंजारा युध एसोसिएशन के गणेश लमानी ने संचालन किया व
पदाधिकारीयों ने अभारव्यक्त किया