गोर बंजारा विचार मंथन शिविर

मेरे सारे प्यारे गोर. गौर. गोअर. बंजारा. बाजीगर. वणजारा. लमान. लमाण. लम्मानि. लम्बाडा.व इतर जो भी इस समाज से हो आप सबसे निवेदन है आप समाज हितमें निस्वार्थ काम करनेवाले सारे समाज सेवी एक जगह आवो. ताके हम अपने समाज के सभी भारत वासियो को एक जैसा न्याय दिला सके आप सभी समाज प्रेमी सामाजिक समिति. संघ. संस्था. ट्रस्ट. प्रतिष्ठान. फॉउण्डेशन. मंडल. व अन्य के सारे प्रमुखों से निवेदन है की आप अपने प्रमुख कार्यकर्ता के साथ अपने समाज के समाज प्रेमी जागीरसिंह वाडतिया जी द्वारा दिल्ली में आयोजित 23.8.2015 की “गोर बंजारा विचार मंथन शिविर” मे  पता: गुरुद्वारा रकाबगंज  दिल्ली आईए ताके हम सब एक होकर बंजारा समाज की बिखरी हूई शक्ती को एकट्ठा कर सके.
तभी बंजारा समाज की तरक़्क़ी हो सकती है इसलीए हमें एकजुट होकर काम करना होगा इसी उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गयी है आप आपने आपने संपर्क के कितने समाज प्रेमी समाज सेवी के साथ आरहे हो यह जानकारी मुझे  या जागिरसिंग जी को जल्दी भेजें ताकि आप के रहने का उचित वेवस्था वेवस्थापक कर सकेंगे, जो इस बैठक में स्वयम सेवक बनकर सेवा देना चाहते हो वो व सभी प्रमुख समाज सेवी भाई बंधू 22-8-15 को ही पहुँचने की कृपा करे. आयोजक जागीरसिंग वड़तिया 09463154365, निवेदक रविराज तारासिंग राठोड़ 09892333029,