पुसद 19 ऑक्टोबर 2015 को पारध नगरी ( तांडा ) ता.पुसद जि.यवतमाल यहां पर गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत की अढावा बैठक संपन्न हुई।
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत के संयोजक मा.श्री रविराजजी भाऊ राठोड इनकी प्रेरणा से समिती के स्वंयसेवक गोर कैलास डी.राठोड इन्होंने पारध नगरी में एक अढावा बैठक लेकर सभी गोर भाईयों को समिती के उद्देश्य और नियमों कायदों के अनुसार संबोधित कर कमिटी स्थापन करने का प्रस्ताव संयोजक श्री रविराजजी भाऊ राठोड इनके के पास रखेगें। और जल्द ही आने आनेवाले दिनों में यहां पर गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत शाखा कमिटी की स्थापना करने की बात करेगें।और साथ ही
जुडो और जोडो अभियान की शुरुआत कर हर एक तांडा तांडा में निस्वार्थ समाज प्रेमियों को इस अभियान में शामिल कर हर जगह पर शाखाएं खोलकर समाज के भाईयों की समस्याओं का हल निकाल कर समाज को एक नई दिशा देने के कार्यरत होगे। इस बैठक का आयोजन
राहुल राठोड,जितेन्द्र राठोड इन्होंने किया था। और इस बैठक में कवी रमेश एम राठोड ठाणे शाखा कोषाध्यक्ष, रूपेश के राठोड ठाणे शाखा सचिव, रमेश एस राठोड ठाणे शाखा सदस्य , मनोहर नंदु राठोड लोहरा ( ई) जुडो अन् जोडो अभियान के अंतर्गत….
सौजन्य:- गोर कैलास डी.राठोड
प्रचारक/स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,तथा.
चिफ आँडीटर गोर बंजारा आँनलाईन न्युज,
www.banjaraone.com
मो.9819973477/685282469