Headlines

गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत, की बैठक संपन्न हुई,

आज 22 नवम्बर 2015 को गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत, कि शाखा डोंगरीपाड़ा व मानपाड़ा ठाणे के पदाधिकारियों द्वारा ली गयी बैठक मे गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत संयोजक श्री रविराजजी राठोड जी की उपस्थिति मे संपन्न हुई.
इस बैठक मे पदाधिकारी स्वयमसेवक स्वयमसेवीकायें उपस्थित थे इस बैठक में समिती के प्रचारक तथा स्वयंसेवक गोर कैलास डी.राठोड ने विषय पढकर सुनाया जिसके पश्यात समिती के संयोजक श्री रविराज राठोड ने सबको समाज को कैसे और क्यु जोड़ना समाज हितमे कैसे काम करना चाहिये व अन्य विषय पर संबोधित किया।
“इस बैठक के विषय इस प्रकार है थे” जिसपर संयोजक ने विस्तृत जानकारी समाज दीया।
1) समाज को कैसे जोडना हैं उसके लिए पहले हमें क्या करना चाहिए इस विषय पर विस्तृत जानकारी दिया।
2) समाज के गरीब मजदुर को कैसे उनका हक्क दिलाना चाहिये, भांदकाम व नाका कामगार तथा मच्छी कामगार को उनके लिऐ बनाये गए सरकारी महामंडल के लाभ कैसे दिलाना है सरकारी योजना पाँलिसी सरकारी  नियमो की जानकारी देकर कैसे उन्हें लाभ दिलवाना हैं।
3) गोर गरीब बच्चो कि पढाई कैसे आगे बढेगी तथा अछी पढाई कैसे मिलेगी सरकारी सुविधा उन्हें कैसे मिलेगी इसकी जानकारी देते हुवे  विद्यार्थियोंको लाभ दिलवाना है।
4) समाज के किसानो की अत्महत्या कैसे रोखा जाय और जो आत्महत्या कर चुके है उनके परिवार को कैसे सरकारी मुवाब्जा दिलया जाय,
5) स्वतंत्रता के 68 साल बाद भी समाज के उपर हो रहे अन्याय को कैसे दूर किया जाय।
6) समाज की प्रगति कैसे होगी इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
7) समाज का सही इतिहास ढूंढना फिर लिखने के लिए समाज के सारे बुद्दिजीवियों से जानकारी हाशिल कर अन्य अनेक विद्वानों से जानकारी हाशिल कर विचार विनिमय के बाद सही इतिहास लिखना है जिसके लिए समाज के सक्षम लोगोंका सहयोग अपेक्षित होने की बात कही, अंत में सारे पदाधिकारी स्वयमसेवक सेविकावोंको जी बी एस एस भारत के नियम का पालन करते हुवे समाज को जोड़ने व समाज को जागृख करने के लिए कहा।
इस बैठक मे गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत शाखा डोंगरीपाडा,पातलीपाडा व ब्रम्हांड विभाग व मानपाडा शाखा के सभी पदाधिकारी गोर प्रकाश राठोड अध्यक्ष मा.पाडा, मोतीराम जाधव अध्यक्ष डो.पाडा, पवन राठोड, रूपेश राठोड, उदयसिंग पवार, कवि. रमेश राठोड, राजु पवार, कैलास एस.राठोड, प्रल्हाद राठोड आकाश पवार, विकाश जाधव, संजय राठोड, नागा राठोड, बंजारा फिल्म डायरेक्टर संजय राठोड, सौ.जनाबाई राठोड, राजेश्रीताई राठोड, सुनिता ताई राठोड, व अनेक स्वयम सेवक सेविका उपस्तिथ थे
इस बिच संयोजक श्री रविराज राठोड़ की रास्ट्रीय बंजारा कोअर कमिटी सदश्य चुने जाने पर पुष्प गुछ देकर सत्कार किया।
सौजन्यः गोर कैलास डी.राठोड
स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत तथा चिफ आँडीटर,
गोर बंजारा आँनलाईन न्युज पोर्टल,
Website: www.banjaraone.com

image