भाईयो जय सेवालाल.👏कल 20 अप्रैल 2015 को गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,
शाखा डोंगरीपाडा,पातलीपाडा व ब्रम्हांड विभाग जि.बी.रोड ठाणे में शाखा के स्वयंसेवक तथा सल्लागार गोर तुकाराम राठोड इनके घर पर समाज के घर पर बैठक हुई। इस बैठक के दौरान बंजारा समाज के धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज के फोटो को पुष्पमाला व दिप प्रज्वलित किया। और बैठक को प्रारंभ करते हुये गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वयंसेवक गोर कैलास डी.राठोड ने आये हुए स्वयंसेवक पदाधिकारी व महिलाओं को गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत के नियम व उद्देश बताकर सुरवात कि। और डोंगरीपाडा, पातलीपाडा व ब्रम्हांड विभाग शाखा के स्वयंसेवक अध्यक्ष गोर मोतीराम जाधव ने समाज के बंधु और बहनों को संबोधित किया कि समाज मे परिवर्तन लाने की जरूरत हैं। इस समिती के नियम और कायदे को सामने रखकर समाज हित में समाज के गोर गरीब भाईयों को एक साथ मिलकर समाज को जोडना हैं। इस वजह से समाज में एकता आएगी और साथ साथ समाज से गरीबी जाएगी। और शाखा के कोषअध्यक्ष कवि.गोर रमेश राठोड ने भी संत सेवालाल महाराज व बजारा समाज का इतिहास दौराने की कोशिश करते हुये समाज के बांधओ को संबोधित किया व गोर बंजारा संघर्ष समिती के प्रचारक , मार्गदर्शक गोर गजानंन डी.राठोड ने भी समिती के बारे में संबोधित करते हुये कहाँ समाज हित में समाज के सारे बांधव एकता के साथ अगर जुडजाते है तो समाज का हर एक काम आसान हो जायेगा और समाज के सारे गोर गरीबों को सच्या न्याय मिलेगा। इस बात को ध्यान में रखकर समाज हित में निस्वार्थी बनकर हर भाईयों को जुडना है। और समाज के प्रति प्रेम भावना रखकर समाज की हर समस्याओं को डटकर सामना करेगें और समाज का इतिहास बनायेंगें। व स्वयंसेविका महिलायें भी सारे बंधुओको संबोधित करते हुये। सौ.पुष्पाताई रामराव राठोड इन्होंने समाज की सारी महिलायें एक साथ जुडकर समाज के हर त्यौहार व संस्कृती को बचाना हमारा सबसे पहिला धर्म हैं। अगर समाज की संस्कृती बचती है तो समाज बहुत जल्द जुड जायेगा। इसी साथ गोर तुकाराम राठोड शाखा की स्थापना के समय कुछ कारणों की वजह से गैर हजर होने के कारण उन्हे आज सपथ विधी के साथ नियुक्ती पञ देकर उन्हे और कमिटी सदस्य प्रविण जाधव उनको भी नियुक्ती पञ देकर साथ शपथ ग्रहण कर सन्मानित किया। इस बैठक मे उपस्थित शाखा के स्वंयसेवक रूपेश के राठोड सचिव, राजु एम पवार सह कोषाध्यक्ष, रामराव टी राठोड सल्लागार, प्रल्हाद जी राठोड सल्लागार, रविराज डी जाधव सल्लागार,ज्ञानेश्वर राठोड सदस्य हरी राठोड सदस्य सचिन चव्हाण सदस्य अस्तिक के राठोड सदस्य स्वंयसेविका सुमन बाई राठोड, बेबी बाई राठोड, वच्छला बाई राठोड, वनिता बाई आडे, अर्चना बाई राठोड, योगिता बाई राठोड, सुनिता बाई चव्हाण, शांति बाई राठोड, राजी बाई राठोड, मलाबाई राठोड, बेबीबाई राठोड़ व कई स्वयंसेवक स्वंयसेविकाओंने उपस्थित होकर इस बैठक में भाग लिया।
प्रचारक:- गोर गजानन डी राठोड
स्वंयसेवक गो.ब.सं.स.भारत