“गोर बंजारा संस्कृती दिपावली कार्यक्रम संपन्न हुआ- सेवालाल फाऊंडेशन कुलाबा,

Banjara Diwali utsav 2015

Banjara Diwali utsav 2015

“गोर बंजारा समाज का दिपावली उत्सव बड़ी धूम धाम से संपन्न हुवा”

कुलाबा में आज 12/11/2015 को सेवालाल फाऊंडेशन व विर बंजारा कुलाबा कि ओर से बंजारा संस्कृती के अनुसार दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे हजारो युवती महिला ओ ने पारंपारिक वेशोमे  नाचते गाते गोधन पूजा किया .
गोर बंजारा समाज मे दिपावली को अपना सबसे बडा त्योहार मानाजाता हैं यह त्योहार बंजारा दो से तिन दिन तक बडेशान से अपने अपने वेशभूषण के साथ साथ गोर बंजारा समाज कि युवती महिलायें बंजारा समाज की परंपरा को याद करते हुये गोर बोली भाषा मे गित गा कर समाज कि सभी छोटी बडी लडकिया एवं महिलायें नायक कारभारी बड़े बुजुर्ग पिता भाई सेगे समंदीयों के साथ प्यार भरे गीत गाकर (मेरा) याने आरती करते हुवे दुवा देती है ख़ुशी आशीर्वाद लेती है .
इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख अतिथी के रूप मे गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत के संयोजक तथा राज बंजारा समाचार पत्र के प्रधान संपादक रविराजजी राठोड,
पूर्व सांसद व विधायक आँल व आल इंडीया बंजारा संघ के अध्यक्ष हरीभाऊ राठोड, उर्वा आयुक्त गोविन्द राठोड़ सह पत्नी व समाज सेवक सुभाष तवर, गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत के प्रचारक/स्वयंसेवक गोर कैलास डी.राठोड, गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत डोंगरीपाडा पातलीपाडा व ब्राह्मंड शाखा के कोषाध्यक्ष कवि रमेश राठोड, सल्लागार गोर हरीभाऊ जाधव, गोर रमेश एसराठोड, गोर कैलास एस राठोड, गोर रूपेश राठोड, बादल जाधव, स्वयंसेवक बसवराज राठोड,राम चव्हाण,देवराज राठोड ठाणे मानपाडा से और कई मान्यवर व गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वयंसेवक उपस्थीत थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभु राठोड़ शंकर राठोड़ गोविंद राठोड़ बालाजी राठोड़ व अन्य सहयोगियोने अथक प्रयास किया सुत्र संचालन प्रभु राठोड़ करते हुवे आये हुवे सारे मान्यवरों का स्वागत  किया।

सौजन्य:- गोर कैलास डी.राठोड
प्रचारक/स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत तथा Chif Editor
Goar banjara online News.
Website:- www.banjaraone.com
मो.9819973477

Tag : Banjara Diwali, dipawali

image