गोर बंजारा समाज प्रेमी नवजवानों को एक होना होगा तभी समाज का भला होगा – रविराज राठोड़

गोर बंजारा समाज प्रेमी नवजवानों को एक होना होगा तभी समाज का भला होगा, रविराज राठोड़
बगलकोट: कर्नाटक बागलकोट जिल्ले के तेग्गि टांडा वार्षिक उत्सव में गोर बंजारा समाज को सम्भोदित करते हुवे गोर बंजारा संघर्ष समिति भारत के संयोजक रविराज राठोड़ ने कहा ज्यब तक समाज प्रेमी व समाज के पढेलिखे नव जवान एक होकर समाज हितमे निस्वार्थ काम नहीं करेंगे तब तक समाज की एकता विकास संभव नहीं है।
राठोड़ ने कहा जी बी एस एस भारत के माध्यम से हम पुरे देश में बसे गोर बंजारा समाज को एक करने का प्रयास कर रहे है यदि आप जो भी समाज का भला चाहते हो हमारे जुडो और जोड़ो समाज को अभियान से जुड़कर समाज हितमे काम करोगे तो बहुत जल्दी समाज एक हो सकता है।

image

image

गोर गजानन डी.राठोड
चिफ एडीटर – बंजारा न्युज ऑनलाईन पोर्टल
वेबसाइट – www.banjaraone.com
भ्रमणध्वनी – 9619401377