जय गोर बंजारा बोलो आझाद मैदान चलो ।

🚩 जय सेवालाल बोलो मुंम्बई चलो। 🚩 
जय गोर बंजारा बोलो आझाद मैदान चलो । गोर बंजारा समाज की अनेक सामाजिक संस्थओं द्वारा गठित
=================
“गोर बंजारा संविधानिक हक्क महासमिती ”
=================
 👊  द्वारा विराट मोर्चा 👊
18/03/2015 बुधवार सुबह 10:00 बजे
स्थल-: आझाद मैदान सी एस टी. स्टेशन के सामने, मुंबई
         
मेरे सभी गोर बंजारा भाईयों और बहनों को सुचीत किया जाता है।
भारत देश को आजाद हुए 68 साल बीत गये। फिरभी हमारे समाज को अब तक पूरी तरह आजादी नहीं मिली है । ना अभी तक तांडा (गोर बस्ती) तक विकास पहुंचा है। गोर (बंजारा) समाज को राष्ट्रीय प्रवाह में सामिल करके के लिए अब तक किसी सरकार द्वारा शैक्षणिक, समाजिक, अर्थिक, सांस्कृतिक, राजकीय, विकास करने का प्रयास नहीं किया उलटा मुश्किलें पैदा करने का कार्य चल रहा है।
यही हमारी भावनाएं सरकार के ध्यान में लाने के लिए व मुलभूत हक्क हाशील करने के लिए इस मोर्चा में आप लाखो की संख्या में उपस्थित रहकर गोर बंजारा समाज की एकता और सामाजिक संस्थओं की ताकत हम सबको मिलकर दिखाना है इसलिए भारी संख्या में इस मोर्चा में शामिल रहे यही निवेदन गोर बंजारा समाज से हम करते हैं।

**************
हमारी मागें..
**************
👉 1. गोर बंजारा समाज की स्वतन्त्र जनगणना कराइ जाय।

👉 2. गोर बंजारा भाषा को राष्ट्रीय दर्जा देने के लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजे।

👉 3. स्थाई संस्था में स्वतंत्र आरक्षण दिजिए।

👉 4. सतगुरु संत श्री सेवालाल जंयती की छुट्टी जाहिर करे व सरकार द्वारा हर जिले में जयंती मनाने के लिए सामाजिक संस्थओं को अनुदान दे।

👉 5. मा.मु.म वसंतराव नाईक जी को भारतरत्न पुरस्कार देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया जाये।

👉 6. हर तांडा (गोर बस्ती) को महशुल दर्जा और स्वतंत्र ग्रामपंचायत दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूर करें और जल्दी लागु करे।

👉 7. बंजारा (VJNT ) पर लगाया हुआ क्रिमीलिअर कायदा रद्द करें।

👉 8. भूमिहीन, बेरोजगार युवाओं को जमिन व व्यापार के लिए सस्ते दरों में कर्ज उपलब्ध करें।

👉 9. हर जिले में बंजारा भवन निर्माण के लिए जगह व निधी उपलब्ध करें।

👉 10. मॅट ने दिया हुआ फैसला रद्द करें और पदोन्नति के विषय में नया G. R. तुरंत निकाले।

👉 11. तांडा (गोर बस्ती) विकास योजना सिर्फ तांडा के लिए हो और तांडा विकास महामंडल स्थापित करें।

👉 12. अन्ध्रप्रदेश कर्नाटक व अन्य प्रांतों से आकर अनेक वर्षो से बेस हुए बंजारा समाज को यहां के आरक्षण की सुविधा दिया जाए व क्षेत्रीय बंधन रद्द कर
👉 13. से अधिक वर्षो से स्थाई रूपसे निवास करने वाले हर एक को जाती प्रमाण पत्र् दिया जय और 1961 के पहले के प्रमाण मांगने वाले कानून को रद्द किया जय ।

👉 14. बंजारा समाज के जनसंख्या के अनुसार अर्थसंकल्प में आर्थिक व्यवस्था करें।

👉 15. बंजारा विमुक्त घुमंतू समाज के बच्चों को के.जी. से पी.जी. ( 1 ली से पदवीधर) तक के सभी शिक्षण सरकारी और अनुदान पर चलनेवाली शैक्षणिक संस्था में मुफ्त शिक्षण मिलना चाहिए।

👉 16. वसंतराव नाईक महामंडल के लिए ₹1000 करोड निधि उपलब्ध करें और महामंडल का अध्यक्ष बंजारा समाज का ही होना चाहिए।

👉 17. बंजारा समाज को अनुसूचित जमाती के जैसे संविधानिक आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव पारित कर अपनी सहमति दे।

👉 18. शहर में रहनेवाले विमुक्त, भटक्या व अनुसूचित जन जाती’ लोगो के जाती प्रमाणपत्र की 1962 की पुरावा मांगने की शर्ते रद्द करे ।

👉 19. बंजारा समाज के हर महिला पुरुष मजदूरो जैसे बांधकाम कामगार, बंजारा नाका कामगार, बंजारा गन्ना तोड कामगार, बंजारा मच्छीमार व्यवसाय में काम करने वाले कामगार और बंजारा महिलाओं के सक्षमीकरण के लिए विषेश सुविधाएं उपलब्ध करे ओर बांधकाम कामगार व मच्चिमार कामगार महमंडल द्वारा हर मजदुर तक योजना पहुचने के लिए कड़े नियम लागु करे।

👉 20. गोर बंजाराओं कि शैक्षणिक आर्थिक प्रगति होनी चाहिए ताकि सरकार प्रशासन में भागीदारी लेने लायक हो इसलिए तहसील और जिला परिषद के क्षेत्र में हॉस्टल, स्पर्धापरिक्षा, रोजगार मार्गदर्शन केंद्र की व्यवस्था करें। स्कूल कॉलेज में दाखिला देते समय सहयोग राशि (फिस) माप करें। और SC,ST के अनुसार शिष्यवृती प्रदान करें।

👉 21. दूरदर्शन चैनल व आल इंडिया रेडिओ (AIR) पर रोजाना 1 घंटा बंजारा भाषा में कार्यक्रम प्रसारित किया जाए, इससे समाज के कलाकारों को रोजगार उपलब्ध होगा.

👉 22. राज्य व केंद्र सरकार मिलकर मुंबई में स्वतंत्र जगह आबंटन कर बंजारा सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाए, जिसमे संग्रहालय, लाइब्रेरी, कार्यक्रम हॉल जैसी सुविधा हो जिससे सामाजिक संस्कृति जीवित रहे, व देश भर के बंजारा लोगो के लिए सांस्कृतिक हब बने और आनेवाली पीढ़ी को प्रोहत्साहन मिले.
हमारी मांगे जल्दी से जल्दी लागूकर हमारे समाज को साथ देते हु
ये हमारे समाज की सहानुभूति सरकार ले।
====================
::: सह-आयोजक :::
गोर बंजारा संघर्ष समिती (भारत)
सनलग्न सेवालाल फाउंडेशन, जनकल्याण सेवा संस्था, व इतर अनेक संस्था, प्रतिष्ठान, मंडल व गोर बंजारा समाज।
====================
Editor Govind Rathod
Mob. 9833311883