कल तारीख ०७/१२/२०१४ को गोर बंजारा संघर्ष समिती की बैंठक

जय सेवालाल भाईयों..
कल तारीख ०७/१२/२०१४ को गोर बंजारा संघर्ष समिती की बैंठक शासकिय गेस्ट हाऊस ठाणे मे संपन्न हुई.कही गोर बंजारा समाज के नये नये निस्वार्थी और बुद्धीजिवी भाईयोंने बैठक मे आकर समाज के हित मे काम करने की इच्छा जताई,गोर बंजारा संघर्ष समिती के सयोंजक श्री रविराज टी.राठोड ने सारे निस्वार्थी समाज सेवको को और समाज से जुडे हुये भाईयो से वार्तालाप करते हुये कहा कि गोर बंजारा संघर्ष समिती का काम समाज से जुडो और समाज को जोडने का हैं.और समाज से जुडने वा समाज के गोर गरीब,मजदुर,भाईयो के बच्चों को किस तरह जोडना हैं.साथ मे उन्हे.सरकारी मदद,स्कुल का तरह शिक्षा कैसे मिलना चाहिये यह बांते सारे स्वयंसेवको को बताते हुये.श्री रविराज राठोड ने सारे स्वयंसेवको के साथ शाम ६:३० बजे ठाणे मे मानपाडा स्थीत श्री प्रकास राठोड के घर बंजारा समाज के विधाता,संस्थापक संत शिरोमणी सेवालाल महाराजजी के भोग का कार्यक्रम मे भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और महिला बचत गट कि सदस्या कों बचत गट के मामले मे संबोधित करते हुये.समाज के प्रती महिलायें समाज के सारे संकृतीक कार्यक्रम मे भाग लेना चाहियें.और बाद मे मध्य प्रदेश से आये हुये बंजारा समाज के श्री श्रावणसिंग राठोड इंदोर म.प्र.अन्य कही मान्यवरों के साथ समिती के संयोजक श्री राठोड व स्वयंसेवक,मिलकर गोर बंजारा संघर्ष समिती के अच्छे कामो की प्रसंशा करते हुये कहा गोर बंजारा संघर्ष समिती के माध्यम से गरीब बंजारा समाज जुडने लगा है यह काम हम भी इंदोर म.प्र.मे समिती के साथ जुडकर जुडो और जोडो अभियान जारी रखेंगे,और साथ मिलकर समाज हित मे काम करने कि अपिल की..साथ समिती के स्वयंसेवक  उपस्थीत,श्री किशन राठोड,कैलास डी.राठोड,प्रकास राठोड,स्वामी आडे, रविराज पवार,विकी चव्हाण,अनिल राठोड,नामदेव चव्हाण,भायंदर,भिवंडी,पातलीपाडा,मानपाडा,से आये कही स्वयंसेवक उपस्थीत..
सौजन्य:- गोर कैलास डी.राठोड
स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,

image