मेरे सारे भाईयों बहनों और दोस्तों को जय सेवालाल जय गोर जय बंजारा।
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत से जुड़े व जुड़ने वाले निस्वार्थ नॉन पॉलिटिकल समाज के भलाई की भावना से समाज हितमें समाज के हितचिंतक बन कर काम करने वाले या काम करने के लिए इछुक हमारे सभी भाईयो और बहनों को सुचीत किया जाता है।
हमारा जी बी एस एस भारत के संयोजक श्री.रविराज राठोड़ जी के मार्गदर्शन में हमारा पहला मिशन है ” जुडो और जोडो समाज को” इस अभियान के माध्यम से समिती से जुड़े स्वंयसेवको व संयोजक ने आज पुरे देश के हजारों नवजवानों व समाज प्रेमियों को निस्वार्थ रूप से एकजुट करने का पूरा प्रयास किया है और कर रहे है।
इस लिए हमें हमारे समाज के युवाओं को जोडकर समाज को मजबूत बनाने की कोशिश हम सबको मिलकर करनी है। यह समिति राजनीत व स्वार्थ मुक्त समिती है। इस समिति के हर स्वंयसेवक सेविका पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इस समिति से जुड़कर निस्वार्थ समाज हितमें काम कर रहे है।
आप भी समाज हितमे निस्वार्थ काम करना चाहते हो तो समाज की एकता के लिए जुडो और इस समिति के नियमों के अनुसार सभी भाई बहनो को जानकारी देकर सही मार्गदर्शन कर उनके प्रगति, उन्नति में व समाज के नाम के लिए काम करने की इच्छा रखने वाले भाई बहनो से आव्हान किया जाता है। जुडो और जोड़ो समाज को।
धन्यवाद…!
प्रचारक व स्वंयसेवक
जी.बी.एस.एस.भारत
गोर गजानन डी राठोड़
9619401377