डॉ गणेश देवी जी सरकारको,लौटायेंगे साहित्य अकादमी पुरस्कार.

डॉ गणेश देवी जी सरकारको,लौटायेंगे साहित्य अकादमी पुरस्कार. शशि देशपांडे,अशोक वाजपेयी,नयनतारा सहगल,ऊदय प्रकाश,डॉ अरविंद मिट्टी,गुरूबच्चन भुल्लर,अजमेर सिह, आत्मजित सिंह,जैसै मान्यवरोने अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य और बुद्धिजीवी लोगों की हत्या, दादरी कांड ,के विरोध करने हेतु,सरकार को पुरस्कार लौटा रहे हैं. साथियों डॉ गणेश देवी जी ने विमुक्त घुमंन्तु जनजाति के लिए सरकार को टँग के नाम से ( technical advisory group) एक रिपोर्ट सौपी थी, मगर तत्कालीन सरकार ने उस पर अमंल नहीं किया. डॉ गणेश देवी जी ने बडी मेहनत से देश के विमुक्त घुमंन्तु जनजाति का पक्ष सरकार के सामने रखा था. हम आशा करते है,  नयी सरकार विमुक्त घुमंन्तु को न्याय दे. 🙂 अंबरसिंग चव्हाण महासचिव भारतीय बंजारा समाज कर्मचारी सेवा संस्था