शाहपुरा। क्षेत्र के ढिकोला गांव में अजमेर डिस्कॉ
की जमीन पर चारा नीलामी को लेकर हुए विवाद
में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बंजारा बस्ती पर धावा
बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने बस्ती में 36 कच्चेप
क्के मकानों को आगे के हवाले कर दिया और
जमकर तोड़फोड़ की। दहशत में आए बस्ती के
लोगों ने परिवार समेत जंगल में भागकर जान बचाईऑ।
कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गईऑ। विद्युत
लाइनों को भी क्षति पहुंचाई गईऑ। डेढ़ घण्टे तक
आगजनी और तोड़फोड़ से बस्ती पूरी तरह तहस-
नहस हो गईऑ।
सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके
पर पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया
गया है। शाहपुरा थाना पुलिस ने आगजनी और
तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री ने
कार्यवाहक डीएम गिरीराज वर्मा से हालात की
जानकारी ली। लापरवाही बरतने पर मंगलवार देर
शाम शाहपुरा थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों
को निलंबित कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक (टेनिंग) नंदकिशोर द्विवेदी को हालात
का जायजा लेने और जांच के निर्देश दिए गए ह्।ं
इनको किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक राघवेद्र सुहास ने शाहपुरा
थाना प्रभारी भूपेद्रसिंह, ढिकोला चौकी प्रभारी
उम्मेदसिंह तथा सिपाही सलीम मोहम्मद, सोजीराम
और बाबू खां को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक
जांच में सामने आया कि एक दिन पहले ग्रामीणों
द्वारा दी गई रिपोर्ट पर ठोस कार्रवाई नहीं करने
और समय रहते मौके पर पुलिसकर्मियों के नहीं
पहुंचने से यह हालात बने।
विवाद ने से पकड़ा तूल
विद्युत निगम के 33 केवी के सबग्रिड की तीन
बीघा परिसर में उगी घास की नीलामी को लेकर
सोवार को ढिकोला के कुछ ग्रामीण और बंजारा
युवकों के बीच विवाद हो गया। बंजारों ने नीलामी
छूटे बिना मवेशियों को ग्रिड में चरने घुसा दिया।
दोनों पक्षों ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दी। ग्रामीणों
का आरोप था कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं
की। इस पर सोवार देर रात गांव के चौपाल पर
ग्रामीणों की हुई बैठक में बंजारों को वहां से खदेड़ने
की योजना बनाई गईऑ।
ढिकोला की बंजारा बस्ती में तोड़फोड़ व
आगजनी की घटना में 36 मकानों को नुकसान
पहुंचा है। उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही
है। प्रभावित परिवारों को भोजन, आवास व वस्त्र
की सुविधा मुहैय्या कराई गई है। समूचे घटनाक्रम से
राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है। प्रशासन
व पुलिस के आला अधिकारी शांति एवं कानून
व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। हालात सामान्य है।
– गिरिराज वर्मा, कार्यवाहक जिला कलक्टर