थाणा मे गोर बंजारा संघर्ष समिती की बैठक संपन्न हुई

GBSS

2014-12-27_205657

थाणा मे गोर बंजारा संघर्ष समिती की बैठक संपन्न हुई.इस बैठक मे गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक श्री
रविराज राठोडने संबोधित करते हुये कहॉ कि ऑटो रिक्षा चालक मालक संघटना के चालक मालक तथा
पदाधिकारीयों को नये कायदे को ध्यान मे रखते हुयें ऑटो चलाना हैं.ठढज व ट्राफिक के नियम व कायदे का पालन करते हुयें यदी हम अपने ऑटो का रख रखाव करेंगे और नियमोका पालन करेंगे तो आपको कोई तकलिप नही होगी.आनेवाले महिने मे ट्राफिक पोलिस द्वारा सुरक्षा सप्ताह के माध्यमसे जन जागरन अभियान चलाने वाले हैं.उस जन जागरन मे गोर बंजारा संघर्ष समिती रिक्षा चालक मालक व उनके बच्चे भाग लेना चाहे तो ले सक्ते हैं.गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वयंसेवक द्वरा आने वाले साल 2015 का कॉलेंडर निकालनेका प्रस्ताव श्री रविराज पवार,कैलास डी.राठोड,गजानंन डी.राठोड,प्रकाश राठोड,इन्होने रखा है.जिसे सर्व समिती से प्रेरीत किया गया हैं साथ ही परिचय पञ (खऊ उरीव) भी सर्व समिती से बनानेका निर्णय लिया गया.इस बैठक मे गोर बंजारा संघर्ष समिती के प्रवक्ता पञकार श्री कविराज चव्हाण मानपाडा शाखा अध्यक्ष श्री प्रकाश राठोड,स्वयंसेवक श्री किशन राठोड,गजानंन डी.राठोड,कैलास डी.राठोड,भास्कर राठोड,रविराज पवार इन्होने भी अपने अपने विचार व्याक्त किये,इस बैठक मे गो.बं.सं.सं के कई स्वयंसेवक,रिक्षा चालक मालक व कुच्छ नऐं मान्यवरोंने भी भाग लिया.