दिल्ली में होनेवाली बैठक के लिए संपर्क करे

मेरे सारे भारत के गोर बंजारा समाज हितम्रे काम करने वाले भाईयोंसे निवेदन है समाज को एक करने व समाज के भलाई के लिए हमें एक होना जरुरी है. इस लिए हमने जगिरसिंघ जी द्वारा बुलाई गयी दिल्ली बैठक में हम समाज हितम् काम करने वाले हर समाज प्रेमी को  भाग लेना जरुरी है, आप जो भी आना चाहते हो कृपया हमें जल्दी सूचित करे ताके हम आपके रहने खाने की वेवस्था आने वालौंके हिसाब से सही वेवस्था कर सके ताके आप पुरे देश के हर राज्य व दूर दूर से आने वाले को कोई दिक्कत ना होने पाये, दोस्तों जो भी आने वाले हो यह पता व जानकारी लिख कर रखलो ताके दिल्ली आने के बाद आपको बैठक की जगह आने में कोई दिक्कत ना हो पाय, ध्यान से इस पते को पद कर लिख लो “आप दिल्ली स्टेशन या बस स्टैंड या फिर एयरपोर्ट उतरोगे तो मैट्रो ट्रेन पकड़ कर पटेल चौंक या सेंट्रल सैकटरीएट उतरना है वहाँ से थ्री वीलर या टेक्सी ले कर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब मे आना है यदि आपको कोई दिक्कत होगी तो आपकी सेवा के लिए हमारे भाई अरविंद कुमार नायक 09212426818, व रामपाल राठोड़ 09818801999 जी है इनसे संपर्क कर सकते हो। और इस बैठक में आने वाले जी बी एस एस या मुझसे जुड़े मेरे भाई मुझसे भी संपर्क कर कौन कौन आरहे हो कृपया जल्दी बताना, आपके शुभ चिंतक आयोजक जगिरसिंघ वादतिया
निवेदक रविराज राठोड़।