वाशी में बेघर हुये बंजारा समाज के लोग रविराज राठोड़ से मिले।
राठोड़ ने उन्हें संगठिन होंकर संघर्ष करने को तैयार होतो पूरा साथ देने का वादा किया है।
नवी मुंबई वाशी: वाशी में सेक्टर 31 नगर पालिका पानी टाकी के पास अनेक वर्षों से बसे शेकडो गरीब मजदूरों के घर कुछ दिन पहले अतिक्रमण विभाग ने सबके घर तोड़ दिया है।
इस छेत्र में सेकड़ो बंजारा मजदुर परिवार अनेक वर्षो से रह रहे है कई लोग तो यहीं जन्मे है ऐसे में उन्हें सही रह बताने वाले या साथ देनेवाले की कमी के चलते वो लोग जी बी एस एस भारत के संयोजक तथा राज-बंजारा के संपादक रविराज राठोड़ से शुक्रवार को मिलकर अपनी व्येथा सुनाये जिसे सुनकर राठोड़ ने उन्हें संगठित होकर संघर्ष करने को तैयार होने पर पूरा साथ देने का वादा किया है।
इस बैठक में वाशी के अनेक लोग उपस्तिथ थे जिनमे राज राठोड़. फत्तु राठोड़. मेघनाथ राठोड़. चंद्रकांत चव्हाण. झपु चव्हाण. रूपसिंग राठोड़. गोपाल राठोड़. शांताराम राठोड़. शंकर चव्हाण. दैवत राठोड़. किशन चव्हाण. कैलाश जाधव. विलास जाधव. शंकर पवार. जयराम राठोड़. संजय चव्हाण इत्यादि थे. सबको मिल जुल कर एक होकर समाज हितमे काम करने की समाज देते हुवे संयोजक राठोड़ ने कहा गोर बंजारा संघर्ष समिति भारत समाज की एकता व समाज के हख की लड़ाई लड़ने के लिए ही बानी है अगली बैठक वाशी में लेने को कहा है जंहा सारे लोगोंको एक जगह लाकर चर्चा कर आगे की रणनिति तय करने की बात राठोड़ ने कहा है।
प्रचारक
गोर. रविराज एस. पवार
गोर बंजारा संघर्ष समिति (भारत)
स्वयंसेवक
8976305533