मुंबई में होगा सम्मान, खुद शिक्षा ग्रहण करते हुए दूसरों को भी दे रही है शिक्षा
मुंबई। विपरित संघर्ष मय जीवन शैली को जीते हुए तथा अपने एकाग्रता, लगन, कड़ी मशक्कत से खुद के साथ दुसरे जरुरतमंदों को भी शिक्षा के सफर में संपूर्ण सहायता कर उन्हें शिक्षित करना, ऐसे विद्यार्थीयों को ‘युनिसेफ व सह्याद्री’ चैनल की तरफ से हर साल पुरस्कृत किया जाता है। इस साल दिग्रस तालुका निभा की ग्यारहवी में पढ़ रही सरला रामा राठोड उम्र 17 वर्ष को ‘नवज्योति सह्याद्री’ पुरस्कार से मुंबई में 28 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल महाराष्ट्र से 9 लड़डियों को यह पुरस्कार दिया जाता है। पिता का साया न होते हुए भी अपनी मां को मजदूरी में मदद करते हुए खुद के साथ दूसरों को शिक्षा प्रदान करना वाकई काबिले तारीफ है। समस्त राज बंजारा परिवार सरला को बधाई देता है।