पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में निर्भय भारत सामाजिक संघठन द्वारा आयोजित पत्रकार दिन सम्मान समारोह संपन्न हुवा।
इस सम्मान समारोह में रास्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक राज-बंजरा समाचार पात्र नियमित 18 वर्षो से प्रकाशित किये जाने पर संपादक श्री रविराज राठोड़ जी को सन्मान चिन्ह सन्मान पात्र देकर ज्येष्ठ पत्रकार श्री योगेश त्रिवेदी, के हाथों सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री रवींद्र मालुसरे, श्री मिलिंद लिमये, श्री पुणेंद्र शर्मा, श्री अंकुश मालुसरे, श्री प्रकाश नागणे व अनेक मान्यवर उपस्तिथ थे।
प्रचारक..
गोर गजानन डी.राठोड
स्वयंसेवक
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत
एवं चिफ एडीटर –
बंजारा न्युज ऑनलाईन पोर्टल