पुसद, यवतमाल 10 सितंबर 2015 पुसद स्वामी विवेकानंद उद्यान में आज
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत के संयोजक मा.श्री रविराज भाऊ राठोड जी की प्रेरणा से व गोर कैलास भाऊ राठोड व गजानन भाऊ राठोड के मार्गदर्शन में आज पुसद यवतमाल में कोर कमिटी की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक के दौरान समिती के स्वंयसेवक गोर बिपीन रामावत ने अलग अलग तांडा ( बस्ती ) से आये हुये समाज भाईयो को संबोधित करते हुए कहा। कि हमे हर तांडा (बस्ती ) में सर्वे कर हर भाईयो और बहनों को समाज एकता के बारे में समज देकर एक साथ लाना है। इस लिए हमे हर साप्ताहिक ( हप्ते ) में बैठक लेने की भी जरूरत है। इस के जरिये हम आपने कार्य में गति निर्माण कर सकते हैं। इस बैठक में स्वयंसेवक राहुल एन राठोड, जितेन्द्र राठोड, रामेश्वर जाधव, संतोष राठोड, राहुल बी राठोड, नकूल राठोड, महेश राठोड , अनिल राठोड, सुनील चव्हाण, ( बोर नगर) निखिलेश राठोड, ( वटफळ) प्रविण चव्हाण , गुरूदास राठोड व अन्य उपस्थित थे।
सौजन्य
गोर बिपीन हिरामण रामावत
स्वंयसेवक
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत
( विभाग पुसद -यवतमाल )
📲 9921556291