पुसद, यवतमाल 28 आगस्त 2015
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत के संयोजक मा.श्री रविराज भाऊ राठोड जी की प्रेरणा से व गोर कैलास भाऊ राठोड व गजानन भाऊ राठोड के मार्गदर्शन में आज पुसद यवतमाल में कोर कमिटी की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक के दौरान समिती के स्वंयसेवक गोर पवन भाऊ राठोड ने आये हुये सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत यह समिती राजकारण मुक्त समिती है और इस समिती का मुख्य उद्देश्य है पुरे भारत के गोर बंजारा समाज को जोड़ना इस कार्य को पूरा करने के लिए पहले हम निस्वार्थ काम करने वाले स्वयम सेवक समाज सेवियों को एक कर समाज की एकता कर समाज को एक नई दिशा देने के लिए निस्वार्थ रूप से कार्य करने का उद्देश्य है। इस लिए हमे पहले सुरूवात हमारे तांडा (बस्ती ) से करनी होगी उसके बाद तालुका शहर जिल्ला और हमें हमारी समिति के हर नियम, कायदे का पालन करते हुवे आगे बढना है।
इस बैठक में स्वयंसेवक पवन राठोड, बिपीन रामावत, जितेन्द्र राठोड. राहुल राठोड ,रामेश्वर जाधव अतुल राठोड व संतोष राठोड उपस्थित थे।
सौजन्य -: गोर बिपीन रामावत
राहुल राठोड
जितेंद्र राठोड
स्वंयसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत कमिटी पुसद यवतमाल