पोहरादेवी के विकास पर मा. मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फाडणवीस ने दिया आश्वासन

12494760_942148302566596_6461777689613865208_n

image

मुंबई: बंजारा समाज की काशी और तीर्थक्षेत्र का विकास और रामनवमी यात्रा में पोहरादेवी में आने हेतु बंजारा समाज  के मंत्री श्री संजय भाऊ राठोड़ और संत श्री रामराव महाराज  के नेतृत्व में बंजारा समाज के प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फाड़णवीस  को  निमंत्रण पत्र दिया गया. पोहरादेवी के विकास पर चर्चा की गई और आने वाली रामनवमी में बंजारा समाज  के धर्मपीठ की स्थापना श्री किसनराव राठोड़ के प्रयत्न से इस पीठ की स्थापना देश के प्रमुख अतिथियो के द्वारा किया जाएगा. इस बैठक में प्रमुख उपस्थिति श्री आ. हरिभाऊ राठोड़, श्री. आ. डॉ. तुषार राठोड़, मा. ना. श्री चंद्रकांत पाटील, ना. श्री शिवतारे, आ. राज के पुरोहित व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे
एडिटर: गोविन्द राठोड़

Tag: Poharadevi development, Poharagad,