पोहरादेवी : रामनवमी के उपलक्ष पर पोहरादेवी में विश्वशांति के लिये लक्षचंडी महा यज्ञ चल रहा. आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनविस, समाजकल्याण मत्री पंकजा मुंडे, डॉ. रणजीत पाटील, महसूल राज्यमंत्री संजय भाऊ राठोड़ संत श्री सेवालाल महाराज और माता जगदम्बा देवी के दर्शन लिए और यज्ञ में सामिल हुए और पोहरादेवी संस्था के प्रमुख संत श्री रामराव महाराज के आशीर्वाद लिए. पोहरादेवी में रामनवमी पर सालाना यात्रा पर लाखो भक्त देशभर से संत सेवालाल महराज के दर्शन किये किये आते है. इस पवित्र क्षेत्र के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 73 करोड़ रुपये मंजूर किये है.इस रुपये से पोहरादेवी का विकास किया जाएगी भक्तो के लिए सुविधा दी जायेगी इत्यादि विकास सुविधा में इस रकम को खर्च किये जायेंगे.
PoharaDevi temple and at Samadhi of Sant Sevalal Maharaj in Washim. Fortunate to attend and participate in the VishwaShanti Lakshachandi Mahayadnya at PoharaDevi in Manora Taluka of Washim dist. My colleagues Pankaja Munde, Ranjit Patil, Sanjay Rathod & Sant Ramrao Maharaj present at PoharaDevi, a pilgrimage place for Banjara community. Spoke on the old traditions, culture of Banjara Community spread all across India and how Government is working for devpt of PoharaDevi.
Tag: Banjara News, GorBanjara News, Lamani, Lambadi, CM Devendra Fadnavis at Poahradevi, Sant sevalal Maharaj, Sri Ramnavami