श्री नरेश राठोड़ द्वारा आयोजित 3 जानेवारी को मुंबई में भव्य नाका कामगारो अपने समस्या को लेकर भव्य रैली आज़ाद मैदान में निकाली जायेगी. इस रैली को सफल बनाने के लिए नरेश राठोड़ रोजाना मुंबई के नाके पर काम करने वाले लोगो को अधिकारों की जानकारी दे रहे है, पिछले दो दिनों में फोर्ट नाका, कफ परेड नाका, गोवंडी नाका, मानखुर्द नाका पर लोगो को जनजागृति किया गया
Tag: Banjara Naka Kamgar,