बंजारा नाका कामगार की गतिविधि पिछले महीने 1 डिसेम्बर से जनजागृति अभियान को चलाया गया. लोगो से बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला. नाका कामगारों, बांधकाम कामगार, मच्छीकामगार को अपने अधिकारों के लिए अड़ नरेश राठोड पुरे मुंबई के कामगारों के नाको पर जाकर अपने अधिकारों को लेने के लिए लोगो में जाग्रति की. और बंजारा नाका कामगार के स्वयंसेवक पुरे महाराष्ट्र में जनजागृति किये. आज दिनांक ३ जनवरी ,आजाद मैदान मुंबई में इसकी समाप्ति हुई. इस सभा में बंजारा नाका कामगार संघठन के दस वर्ष पुरे होने पर बंजारा नाका कामगार मैगजीन का विमोचन प्रमुख अतिथियों द्वारा किया गया. प्रमुख अतिथि श्री रामराव भाटेगांवकर, ओमकार जाधव, मचिन्द्र भोंषले, मोहन राठोड, सतीश जाधव, राकेश जाधव, रामू राठोड और एकनाथ राठोड और सेवालाल फाउन्डेसन के स्वयंसेवक गोविन्द राठोड़, शंकर राठोड, प्रभु राठोड, बाबु चव्हाण.
Govind Rathod
Editor : www.banjaraone.com
Tag: Banjara Naka Kamgar, Adv. Naresh Rathod