खूश खबर ! खूश खबर ! खूश खबर !
बंजारा एवं सभी कलाकार के लिए खूश खबर ! हिंदुस्थान में पहेली बार
” बंजारा फिल्म अँण्ड कल्चरल फेस्टिवल ” का आयोजन किया जा रहा है 1
महाराष्ट्र की राजधानी,मुंबई में जुलै महिने में होनेवाले इस समारोह का उदघाटन माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साहब के हांथो होगा और भारत देश की राजधानी,नई दिल्ली में दिसम्बर में होनेवाले इस समारोह का उदघाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब के हांथो होगा 1
इस समारोह के पहले सत्र में बंजारा फिचर फिल्म और डाक्युमेन्ट्री फिल्में दिखाई जायेगी,दुसरे सत्र में विभिन्न राज्यों से आये हुये बंजारा कलाकार द्वारा विविध कला का प्रदर्शन किया जायेगा,तिसरे सत्र में कलाकारोंका प्रमाणपत्र और ॲवार्ड देकर सम्मान किया जायेगा 1
विशेष सूचना : ” बंजारा फिल्म अँन्ड कल्चरल फेस्टिवल ” इस समारोह के लिये साथही साथ टी व्ही चँनल,फिल्म और लाइव्ह शो के लिये आनेवाले अप्रैल महिने में महाराष्ट्र राज्य के थाने जिल्हे में सभी प्रकार के कलाकार चुनने लिये फ्री ॲाडिशन रखा जायेगा,
जिन कलाकार ने अभीतक www.banjaratvchannel.com इस वेबसाइटपर अपना नाम रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो तुरंत फ्री रजिस्ट्रेशन करे और इस समारोह का इक हिस्सा बने 1
अपना: फिल्म प्रोड्यूसर & डायरेक्टर
श्री चंद्रकांत काळुराम पवार-बंजारा, अध्यक्ष : बंजारा फिल्म अँन्ड टेलिव्हिजन वेल्फेअर असोसिएशन
( विशेष टीप : थाने ऑडिशन और मुंबई,नई दिल्ली में होनेवाले समारोह की निश्चित तारीख,समय,जगह आपको सूचित की जायेगी 1
मुंबई,सम्पर्क : 0 9158559128
E-mail : ckpawar77@gmail.com )