बंजारा बदल रहा

नमस्कार दोस्तों
जय भारत जय बंजारा

भारत देश लोकतंत्र पर टिका है वर्तमान भारत में व्यक्ति विशेष को यह अवश्य ज्ञात हो गया है कि हमें देश, समाज, क्षेत्र के प्रति हमारी क्या उत्तरदायित्व है ,जिसे हम जागृति भी कहते हैं /यह जागृति बंजारा समाज में भी देखी जा सकती है जहां एक तरफ नेता बनने की होड़ मची है तो दूसरी तरफ नायक बनने की तो एक तरफ विशाल युवा समुदाये खड़ा है जो स्थिर होकर सामाजिक जानकारी एकत्रित कर रहा है ओर मूक होकर सभी पर नजर गड़ाए देख रहा है ?
इस तरह का ताना-बाना एक दिन सामाजिक कुरीतियों को समाप्ति पर युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा ,युवाओं की दूर दृष्टि भविष्य पर भारी होगी ,क्योंकि युवा ,शिक्षित, सक्षम और बुद्धिमय है /समाज के भविष्य की बागडोर युवा संभाल रहे हैं

सामाजिक संस्कृति में बदलाव, वस्त्रों में परिवर्तन घुंघट प्रथा से बाहर आना,महिलाओं का सम्मान, आत्मनिर्भरता यह सब समाज को बदल रहा है /सामाजिक उन्नति व विकास हेतु उच्च स्तरीय सोच वाले युवाओं को सर झुका कर प्रणाम करता हूं?

आओ मिलकर एकता, भाईचारे ,महिलाओं का सम्मान करें
*लोकतंत्र त्योहार पर एकमत एक सोच समाज को दें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ जुड़े रहिए हमारे साथ*

*बंजारा आरके राठौर एडवोकेट*

*संपादक बंजारा प्रगति दिल्ली विद इंडिया*

न्यायिक न्यायिक राष्ट्रीय समाचार पत्र

*अध्यक्ष –ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ दिल्ली प्रदेश* व बंजारा समाज सेवक संघ दिल्ली प्रदेश
जय भारत जय बंजारा