बंजारा मच्छीकामगारों को जल्द ही मिलेगा न्याय – मंत्री संजय राठोड़

MLA Sanjay Rathod

MLA Sanjay Rathod

आज माननीय मंत्री श्री संजय राठोड़जी के नेतृत्व में आज संजय भाऊ ने अपने  बंगले पर  बंजारा मच्छीमार कामगार  समस्या पर महाराष्ट्र कामगार मंडल के आयुक्त के साथ विशेष चर्चा की गई. कामगार आयुक्त ने कहा की कैसे बंजारा मच्छी कामगार लोग कैसे कामगार मंडल रजिस्टर करे, और सरकारी स्कीमो का फायदा कैसे उठाया जाए . आयुक्त ने बड़े ही सहज तरीके इस मच्छी कामगार लोगो को समझाया और कई सारी सरकारी योजनाओ के बारे में बताया. उन्होंने  कहा की सभी कामगार लोगो को  पहले इस मंडल में सूचीबध्द होना होगा. उसी के बाद इस योजना का लाभ मिल सकता है. और कहा की जल्द ही सभी मच्छी कामगारों का सर्वे कराया जाएगा , यह होने के बाद उनको जो भी सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा. आज की बैठक में स्वयं श्री संजय राठोड़ जी थे और कफ परेड से संघठन के अध्यक्ष श्री धनराज पवार व उनके सदस्य गण , सेवालाल फाउँडेसन के गोविन्द राठोड़, और श्री संजय राठोड़ के विशेष कार्यअधिकारी श्री निलेश राठोड़ उपस्थित थे
Editor: Govind Rathod
www.GoarBanjara.Com