आज माननीय मंत्री श्री संजय राठोड़जी के नेतृत्व में आज संजय भाऊ ने अपने बंगले पर बंजारा मच्छीमार कामगार समस्या पर महाराष्ट्र कामगार मंडल के आयुक्त के साथ विशेष चर्चा की गई. कामगार आयुक्त ने कहा की कैसे बंजारा मच्छी कामगार लोग कैसे कामगार मंडल रजिस्टर करे, और सरकारी स्कीमो का फायदा कैसे उठाया जाए . आयुक्त ने बड़े ही सहज तरीके इस मच्छी कामगार लोगो को समझाया और कई सारी सरकारी योजनाओ के बारे में बताया. उन्होंने कहा की सभी कामगार लोगो को पहले इस मंडल में सूचीबध्द होना होगा. उसी के बाद इस योजना का लाभ मिल सकता है. और कहा की जल्द ही सभी मच्छी कामगारों का सर्वे कराया जाएगा , यह होने के बाद उनको जो भी सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा. आज की बैठक में स्वयं श्री संजय राठोड़ जी थे और कफ परेड से संघठन के अध्यक्ष श्री धनराज पवार व उनके सदस्य गण , सेवालाल फाउँडेसन के गोविन्द राठोड़, और श्री संजय राठोड़ के विशेष कार्यअधिकारी श्री निलेश राठोड़ उपस्थित थे
Editor: Govind Rathod
www.GoarBanjara.Com