बंजारा मच्छीकामगार समस्या पर महत्वपूर्ण मीटिंग- कफ परेड

बंजारा मच्छीकामगार की समस्या पर आज दिनांक १० जून, शाम को समय 6.00 से 7.00 तक कफ परेड पुलिस चौकी के बगल में मीटिंग रखी गई है कृपया करके सभी बंजारा मच्छीकामगार लोग जरुर आये. इस बैठक का नेतृत्व बंजारा कामगार नाका के अध्यक्ष श्री अड. नरेश राठोड़, एडिटर गोविन्द राठोड़ करेंगे.

मुददा :

•    2 महीने मच्छीबन्दर बंद होने पर मच्छीकामगारों को बेरोजगारी भत्ता मिल.
•    मुफ्त जीवन बिमा व मुफ्त आरोग्य सुविधा मिले
•    सरकार की तरफ से बंजारा मच्छी कामगार मंडल की स्थापना करे
•    काम करने का समय सीमा निश्चित करे.
•    मच्छीकामगारों के बच्चो को फ्री शिक्षा व स्कॉलरशिप मिले.
•    माथाडी कामगार की तरह घरकुल स्कीम मिले
•    बोट में कामकरने वाले मजदुरो को अलग से वेतन भत्ता दिया जाये
•    मच्छी व झीगा साफ़ करने पर प्रतिवर्ष प्रति किलो पर २० % रुपया बढाया जाए.
•    मच्छीबन्दर पर महिला मजदुरो को खाने-पिने के लिए रेस्ट हाउस के सुविधा दिया जाए.
•    मच्चीकामगार असोसिएसन या मच्छी सप्लायर असोसिएसन में 2 से ५ बंजारा प्रमुख सदस्यों को स्थान मिले

संपर्क करे :
गोविन्द राठोड़ : 9833311883,
थावरू राठोड़ 9833626599,
राजू पवार :8828865485

Tag: Banjata Fishworker, Banjara Machchi Kamgar Mumbai