साथियो में आप सभी सरकारी कर्मचारियों से बिशेष निवेदन करना चाहता हु कि साथियो आज हम और आप जो छोटी से लेकर बड़ी बड़ी नौकरियों के पर है । हमारे कुछ समाजिक कर्तव्य भी है । अगर हम सभी कर्मचारी सामाजिक सुधार का संकल्प लै ले तो हम लोग समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हे एक वर्ष में अगर 1 /2 दिन ही हम समाज के लिए काम करे तो बहुत ज्यादा परिवर्तन ला सकते हे । हम सब को अपने समाज को एजुकेटेड समाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है , जो भी साथी शिक्षा विभाग में टीचर हे उनसे में निवेदन करना चाहता हु की आप अपने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा जीनियस और इंटेलिजेंट बनाने की कोशिश करे अपने विद्यार्थियों पर ज्यादा ध्यान दे जो भी विद्यार्थी पढाई में कमजोर है उनके लिए 1 घंटा एक्स्ट्रा निकाल कर फ्री कोचिंग पढ़ाये उनको आगे के लिए मार्गदर्शन करे 10th और 12th के बाद आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी अभी से दे और उनको तैयारी कराये और सरकार की विभिन्य छात्रवृतियों फॉलोशिप की जानकारी अपने विद्याथियों को दे ऐसी प्रकार हमारे लेक्चरार प्रोफ़ेसर भी विद्यार्थियों को विद्यार्थियो की मदत करे
इसी प्रकार आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हमारे पंचायत सचिव और पटवारी विभिन्य विभाग में पदस्त बाबू अफसर भी हमारे लोगो को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाये हमारे लोगो से कोई रिस्वत न ले और उनका जो भी काम हो पहले करे
सरकार की बहुत सी योजनाये हे जिनसे हमारे लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हे हमारे किशानो के लिए कृषि विभाग में बहुत सी योजनाये चल रही है जिनसे हम बहुत लाभ ले सकते हे लेकिन फिर भी हम लाभ नही ले पाते और उनके लोग योजनाओं के पात्र न होने के बाद भी फर्जी तरीके से उनका लाभ लेते है
इसलिए में सभी कर्मचारी पदाधिकारी से निवेदन करना चाहता हु की हम सब लोगों को समाज के लिए कुछ करना पड़ेगा टीवी और बीबी से समय निकाल कर इस समाज के बीच जाकर उनको आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना है।
इसीप्रकार में पुलिस ऑफिसर से निवेदन करना चाहता हु की जहा भी अपने लोगो पर अन्याय अत्याचार होता है बहा जा कर फर्जी सबूत बनाकर अन्याय अत्याचार करने बाले को ऐसा सबक सिखाये की दुबारा ऐसी कोसिस न करे और हमारे बकील साब भी अपने लोगो के जो भी जगह जमीन आपसी लड़ाई के के केस हे उनकी काम फीस ले हो सके तो फ्री में उसकी बकालत करे ।
साथियो समस्याएं तो बहुत सी हे जिस पर हम सबको मिलकर एक साथ हो कर कार्य करना है मानवता के लिए हमें कुछ करना पड़ेगा हमारा समाज सोया हुआ है अभी भी बहुत पीछे हे हमारे समाज के पास आज भी आजादी के 70साल बाद भी कुछ नही है रोजगार के लिए कोई साधन नही है फेरी करने दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर है ।
अंत में मेरे कहने का मतलब यही है कि हम सबको एक होकर इस समाज को आर्थिक सामाजिक मजबूत करना है हमें अपने समाज का कर्ज चुकाना हे
अगर आप सभी लोग बंजारा समाज के लिए कुछ करना चाहते है तो आप समाज के लोगो को जागरूक करने में साथ दे ।
——–शिवम नायक ल्हावड़िया (अलीगढ़)
प्रमुख प्रतिनीधी.
रविराज एस. पवार
8976305533
www.GoarBanjara.com